आपणी हथाई न्यूज, अगर आपको कोई कहे की आप पर 5 डॉलर का कर्ज है तो आप यकीनन चौंक जाएंगे, क्योंकि जो कर्ज आपने लिया ही नहीं उसकी बात सुनकर आपका चौंकना लाजिमी भी है ।
लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था की बात करें तो जितनी तेज गति से भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है इस गति से भारतीयों पर विदेशी कर्ज भी बढ़ता जा रहा है । भारत के पास जितना बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार है उससे कहीं ज्यादा उस पर विदेशी कर्ज लदा है । सरकार की ओर से जारी हुए आंकड़ो की माने तो देश के हर नागरिक पर 5 डॉलर यानि ₹430 रुपये का कर्जा है । 3 महीने में (जुलाई से सितम्बर 2024) 2.52 लाख करोड रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी हैं । इसके चलते इस साल सितंबर में भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 711.8 अरब डालर हो गया ।है जो जून 2024 की तुलना में 4.3% ज्यादा है वही 2023 के अंत में विदेशी कर्ज 637.1 अरब डालर था। भारत के विदेशी कर्ज में अमेरिकी डॉलर में ऋण की हिस्सेदारी 53.4 प्रतिशत रही।