आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार तड़के जयपुर के अजमेर हाइवे मार्ग पर CNG गैस से भरे टैंकर और एक ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसके बाद टैंकर से गैस का रिसाव हो गया और कुछ ही देर में आग लगने से पूरा क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसें में 8 लोग ज़िंदा जल गए है और उनकी मौत हो चुकी है। वही करीब 3 दर्जन लोग इस दुर्घटना में झुलस गए है।
सड़क पर खड़ी गाड़ियों और बसों में भी भयंकर आग लगी थी जिसके चलते करीब 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि आग की लपटों ने करीब 200 मीटर के क्षेत्र को अपनी जद में ले लिया।
घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद मौके पर पहुँच कर घटनास्थल और प्रभावित पीड़ितों का जायजा लिया। जल्द से जल्द पीड़ितों को मदद के निर्देश दिए। वही चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी एसएमएस अस्पताल पहुँचे और घायलों से मुलाकात की।देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली है।