आपणी हथाई न्यूज, भारत में ऐसा कोई गांव शहर या कस्बा होगा जिसने राजस्थान के बीकानेर का नाम सुना नही होगा। बीकानेर का नाम सुनते ही अधिकांश लोगों के मुंह में नमकीन भुजिया और रसगुल्लों का स्वाद घुलने लगता है। लेकिन अब बीकानेर को इतिहास में एक और पहचान मिली है।
देश की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जिसे लोग आरबीआई भी बुलाते है उसके पुराने गवर्नर शशिकांत दास का कार्यकाल समाप्त हो गया है ,अब देश के नए आरबीआई गवर्नर 1990 बैच के आईएएस कैडर के टॉप फाइव ग्रेड ऑफिसर रहे बीकानेर मूल के संजय मल्होत्रा को गवर्नर की जिम्मेदारी मिली है।
मल्होत्रा बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी में रहते थे और उनका पुश्तैनी मकान पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने 2006 में खरीद लिया था। संजय मल्होत्रा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे है और उन्होंने कानपुर IIT से इंजीनियरिंग की थी जिसके बाद मल्होत्रा अमेरिका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में मास्टर की डिग्री प्राप्त कर 1990 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर क़िया।
मल्होत्रा चित्तौड़गढ़ कलेक्टर के अलावा कई अहम पदों पर राजस्थान में रहे। वसुंधरा सरकार में उनकी गिनती प्रभावशाली अफसरों में कई जाती थी। 2022 से वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में पदस्थापित है और उनके मुख्य सचिव बनने की भी चर्चा चल रही थी।