आपणी हथाई न्यूज, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही थोड़ा समय पड़ा हो लेकिन केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस पर फिलहाल लीड बना ली है। दरअसल चुनावी तैयारी के हिसाब से केजरीवाल की आम आदमी पार्टी लीड लेती नजर आ रही है।
आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवार के नाम जारी कर दिए है। परसों 13 दिसम्बर को भी एक नाम जारी किया था। 31 नाम दो अलग अलग सूची में पहले ही घोषित किए जा चुके है, इस प्रकार से आप ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के नाम सार्वजनिक कर दिए है।
आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल अपनी परम्परागत सीट नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ेंगे और दिल्ली की मौजूदा सीएम कालका जी सीट से चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने अपने 26 विधायकों के टिकट काट दिए है और 4 केंडिडेट की सीट बदल दी गईं है।
मनोज रतन व्यास