आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को जयपुर में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मुलाकात की।
उप मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के कला एवं विज्ञान संकाय के विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने और बंद पड़े छात्रावास को खुलवाने का आग्रह किया। चिकित्सा मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के सुदृढ़ीकरण और क्रमोनयन का प्रस्ताव स्वीकृत करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के 300 बेड के अस्पताल के रूप में क्रमोनयन होने से शहरी क्षेत्र के मरीजों को राहत मिलेगी। इस दौरान विधायक ने उप मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को ‘जन कल्याण का एक वर्ष’ पुस्तिका भेंट की।