आपणी हथाई न्यूज,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कल एक वीडियो संदेश जारी कर मीराबाई पर दिए अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वीडियो संदेश में कहा कि भक्त शिरोमणि मां मीरा के प्रति मेरी अगाध आस्था है मैं सपने में भी मां मीरा के अपमान के बारे में नहीं सोच सकता उन्होंने कहा इसके बावजूद अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इस पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगता हूं।
केंद्रीय कानून मंत्री के लगभग 1 मिनट 11 सेकंड के वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणि का है साथ ही उन्होंने कहा कि उनका जीवन मां मीरा के आदर्श से प्रेरित रहा है,उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यक्रमों में लगातार उनके भजनों को गाता रहा हूं।
आपको बता दे बीते दिनों सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री ने मीराबाई के जीवन पर एक बयान दिया था इसके बाद राजपूत समाज एवं अन्य संगठनों द्वारा केंद्रीय कानून मंत्री के बयान के खिलाफ लगातार प्रतिक्रिया आ रही थी। राजपूत समाज द्वारा केंद्रीय कानून मंत्री के बयान का विरोध करने के बाद कल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस पूरे घटनाक्रम पर वीडियो संदेश के जरिए माफी मांगी।