आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में आवश्यक रखरखाव के चलते मंगलवार 31 दिसम्बर को प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार नायको का मुहल्ला, चंवरियों का मुहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिल के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास आदि का क्षेत्र। वहीप्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक एमके नगर, टीटी कॉलेज, जेके कॉलोनी आदि का क्षेत्र में तथादोपहर 02:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक नोखा रोड, शिव वैली, गुजरो का मोहल्ला, चोपड़ा स्कूल के पास आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।