आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई जंपर बदलने आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 21 दिसम्बर को निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक
कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी आदि के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी वही प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगंर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगंम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी