आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश के मुखिया सीएम भजनलाल साल की आखिरी चर्चा विधायकों के साथ करते नजर आ रहे है । सोमवार को सीएम बीकानेर संभाग के विधायकों के साथ चर्चा करने जा रहे है यह चर्चा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जो 4 बजे तक चलेगी । इस चर्चा में बीते एक वर्ष में हुए कार्यो के बारे में बात होगी साथ ही बजट को लेकर भी संवाद रहेगा। इसके अलावा जयपुर और अजमेर संभाग के विधायकों के साथ भी संवाद होगा। संवाद का कार्यक्रम सीएम आवास पर ही आयोजित किया जा रहा है।