आपणी हथाई न्यूज, आयकर विभाग उदयपुर ने एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से जुड़े करीब 23 ठिकानों पर लगातार 4 दिन तक छापेमारी की। जिसमें करीब 137 करोड़ की बेहिसाब संपति जब्त की गई है।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी टीकम सिंह राव की उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एन्ड लॉजिस्टिक कम्पनी पर छापेमारी मुम्बई और राजस्थान के ठिकानों पर की गई। इस कार्रवाई में टीकम सिंह राव और उनके छोटे भाई गोविंद सिंह से जुड़ी संपत्तियों को टारगेट किया गया ।
अधिकारियों ने बताया है कि टीकम सिंह ने अपनी बेहिसाब संपति मुख्य रूप से लग्जरी कारों,रियल एस्टेट और होटल उद्योग में निवेश की तज्म
अब तक हुई छापेमारी में 50 किलों सोना मिला है जिसमें 45 किलो अघोषित है। वही उदयपुर आवास से 25 किलो सोना और 3 करयोडी नकद मिले है। सात बैंक लॉकर से 25 किलो सोना और 2 करोड़ मिले। कुल मिलाकर अब तक 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये बरामद हुए है। जिसमें केवल 5 किलो सोना और 1 करोड़ रुपये घोषित आय का हिस्सा है।