आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की भजन लाल सरकार नए साल पर राज्य के युवाओं को दो बड़ी सौगात दे सकती है।राजस्थान सरकार सरकारी नौकरी के लिए होने वाली CET भर्ती की वैधता को एक साल से बढ़ाकर तीन साल करने पर विचार कर रही है, जल्द इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।
दूसरी बड़ी खबर है कि राजस्थान में हाल ही में निकली कई भर्तियों में पदो की संख्या बहुत कम होने से युवाओं में निराशा थी, अब सरकार हाल ही में निकली अधिकांश भर्तियों में 100 फीसदी पद बढ़ाने का फैसला कर सकती है।
हाल में निकली फर्स्ट ग्रेड, सेंकड ग्रेड टीचर भर्ती में अपेक्षाकृत कम पद निकले थे, दोनों शिक्षक भर्ती में 2000 प्लस पद ही निकले थे, अब पूरी संभावना है कि दोनों शिक्षक भर्तियों के पद परीक्षा होने से पूर्व ही 4000 प्लस हो जाए।
मनोज रतन व्यास