आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में होने वाली आगामी सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को सरकार ने स्थगित कर दिया है। इसको लेकर यूडीएच डिपार्टमेंट ने आदेश भी जारी कर दिए है। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर आ रही दिक्कतों और धांधलेबाजी को लेकर राजस्थान भर के वाल्मीकि समाज में रोष था। जिसको लेकर जयपुर में यह प्रक्रिया रोक दी गई थी। बीकानेर में भी निगम सफाई कर्मचारी महापड़ाव पर बैठे थे,जिसके बाद आज दोपहर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मामलें पर बातचीत की थी। इस सबके बीच अब से कुछ देर पहले भर्ती प्रक्रिया स्थगित का आदेश जारी हो गया है।