आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंची थी। इस दौरान वापसी में राजे के काफिले की गाड़ी के आगे एक बाइक सवार आ जाने और उसको बचाने की कोशिश में पुलिसकर्मियों से भरी गाड़ी 3 बार पलट गई। इस हादसे में साथ पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें तुरंत बाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया हालांकि इस हादसे में किसी के गंभीर चोट नहीं लगी है बावजूद एहतियात के तौर पर प्राथमिक उपचार के बाद पाली जिले के सुमेरपुर अस्पताल भेजा गया है।