आपणी हथाई न्यूज, दो लाख की रिश्वत और महंगे डिनर सेट के साथ मंगलवार को जयपुर एसीबी( एन्टी करप्शन ब्यूरो) की स्पेशल यूनिट ने झुंझुनूं में कार्रवाई कर एसडीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम बंशीधर योगी ( RAS) ने पीड़ित से कोर्ट का आदेश लागू करवाने की एवज में 20 बीघा जमीन की मांग की थी, लेकिन पीड़ित ने असमर्थता जताई तो तीन लाख रुपयों पर सहमति बन गई।
मंगलवार को झुन्झुनू में कार्रवाई करते हुए बंशीधर योगी को गिरफ्तार कर लिया गया। योगी खेतड़ी के उपखण्ड अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। इस मामलें में एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए परिवादी से दो लाख की रिश्वत राशि और महंगा डिनर सेट रिश्वत के रूप में लेते हुए बंशीधर को गिरफ्तार किया है। शिकायत के सत्यापन के दौरान भी आरोपी एसडीएम ने परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल लिए थे। अब इस मामलें में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।