आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिलें के चक बुधसिंह वाला रोही में पुलिस की कार्रवाई में 81 लोगों को कुत्तों पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एसपी अरशद अली ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार को बुधसिंह वाला रोही स्थित एक फॉर्म हाउस पर छापेमारी की गई । जहां पर विदेशी नस्लों के कुत्तों पर सट्टा लगाया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान कई कुत्ते घायलावस्था में भी मिले जिनका इलाज पुलिस निगरानी में फॉर्म हाउस में ही चल रहा है। वही पकड़े गए आरोपियों के पास से कुछेक के पास लाइसेंसी हथियार भी बरामद हुए है। पकड़े गए अधिकतर आरोपी पंजाब और हरियाणा राज्यों के रहने वाले है जो अपने निजी वाहनों से कुत्तों को लेकर आये थे।
कुत्तों पर सट्टे का पहला मामला
राजस्थान में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है जब विदेशी कुत्तों की लड़ाई पर सट्टा लगाया जा रहा हो। पुलिस ने मामलें के खुलासे के दौरान बताया कि करीब 250 लोग सोशल मीडिया ल जरिये आपस में जुड़े हुए है और ऐसे सट्टे का आयोज करते है और अलग अलग स्थानों पर कुत्तों की लड़ाई आयोजित करके सट्टा लगाते है। बरहाल गिरफ्तार किए गए 81 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।