आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते है उन्हें 16 दिसम्बर से rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
परीक्षा को लेकर संबंधित तरह की विस्तृत जानकारी दी गई है। वही उम्मीदवारों रीट परीक्षा के जरिये योग्य उम्मीदवारों कक प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर पर पदों के लिए चुना जाना है।
कब होगी REET परीक्षा
रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को दो पारियों में आयोजित होगा पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पारी 3 बजे से शाम 5:30 तक होगी। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि आवेदकों की संख्या अधिक होती है तो परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा को आगे की तिथियों में आयोजित किया जा सकता है।