आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज दो बड़ी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। RPSC ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पदो के लिए विज्ञापन जारी किया है, ऑनलाइन आवेदन 19 दिसम्बर से 17 जनवरी के बीच किया जा सकता है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दूसरा नोटिफिकेशन सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का निकाला है। सेंकड ग्रेड भर्ती का विज्ञापन कुल 2129 पदो के लिए निकाला गया है। ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर 2024 से 24 जनवरी 2025 के बीच किया जा सकता है।
2129 पदो में से हिंदी के 288,327 पद अंग्रेजी के,694 पद गणित के,350 पद विज्ञान विषय के,88 पद सामजिक विज्ञान के,309 पद संस्कृत के,64 पद पंजाबी के और 9 पद उर्दू भाषा के लिए रखें गए है।
मनोज रतन व्यास