आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित की जाने वाली सेकंड ग्रेड भर्ती (संस्कृत शिक्षा विभाग ) के एडमिट कार्ड संबंधी सूचना आज से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आज से अभ्यर्थी किस जिले में परीक्षा होगी वह सूचना प्राप्त कर सकते है और एडमिट कार्ड 25 दिसम्बर से जारी होंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच सेंकड भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा।28 दिसम्बर को सोशल साइंस और हिंदी का पेपर होगा,29 दिसंबर को सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर होगा। 30 दिसंबर को गणित और संस्कृत का पेपर होगा और 31 दिसम्बर को अंग्रेजी का पेपर होगा।
पेपर दो शिफ्ट में होंगे, सुबह की शिफ्ट का समय साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह है और दोपहर की शिफ्ट का समय ढाई बजे से 5 बजे के बीच का है। पेपर से एक घंटे पूर्व एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा।
मनोज रतन व्यास