आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में 9 दिसम्बर से शुरू होने वाले राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट में बिजनेस- निवेश चर्चाओं के अलावा मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की गई है।राइजिंग इन्वेस्टमेंट समिट के पहले दिन की शाम को होटल रामबाग पैलेस में बॉलीवुड गायक सोनू निगम के सुरों के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। अगले दिन 10 दिसम्बर को होटल जय महल पैलेस में गायक रविंद्र उपाध्याय और मैत्रेयी पहाड़ी की प्रस्तुति होगी। संगीत के अलावा तारक मेहता फेम के अभिनेता और कवि शैलेष लोढ़ा भी समिट में अपनी कविताओं और हास्य -व्यंग्य का रंग बिखेरेंगे। लोढ़ा राजस्थान के जोधपुर के ही मूल निवासी है और ठेठ राजस्थानी में भी कविता पाठ करते है।
मनोज रतन व्यास