आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश की राजधानी जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में आज देर शाम 9 स्टूडेंट क्लास में पढ़ाई के दौरान बेहोश हो गए। जानकारी के अनुसार, कोचिंग में चल रही क्लास के दौरान स्टूडेंट्स को बेहोशी छाने लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में इन सभी विद्यार्थियों को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहां उनकी हालत में सुधार है। जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:45 बजे क्लास में पढ़ाई के दौरान एक अजीब स्मैल आने के चलते क्लास में मौजूद 5 छात्रा और 4 छात्र को बेहोशी छाने लगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।