आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश में सोमवार को सर्दी ने अपने तेवर दिखाए जयपुर, फतेहपुर,बीकानेर सहित कई जिलों में बारिश देखने को मिली जिसके चलते राजस्थान में तापमान गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अलवर सबसे ठंडा रहा वही माउंट आबू में भी जमकर ठंड पड़ी। बात करें मंगलवार की तो इसे लेकर मौसम विभाग जयपुर ने एक 18 जिलों के कोहरे की चेतावनी दी है। बीकानेर, चुरू,हनुमानगढ़, नागौर,सीकर, श्रीगंगानगर, जयपुर, झालावाड़,अलवर ,भरतपुर, कोटा, बारां,करौली, झुंझुनूं, धौलपुर,सवाई माधोपुर,दौसा और टोंक में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
वही आगामी बुधवार ,गुरुवार और शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और गंगानगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है।