आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में बीते 3 दिन पहले तक मौसम सामान्य से नजर आ रहा था लेकिन अचानक बढ़ी सर्दी से सब सहम गए है। लोगों ने घरों में रखें गर्म कपड़े निकाल लिए है। मौसम विभाग की माने तो कश्मीर ,लद्दाख और हिमाचल जैसे क्षेत्र में भारी बारिश के साथ हुई बर्फबारी से यह परिवर्तन आया है।
इसके चलते राजस्थान, दिल्ली, पंजाब उत्तर प्रदेश तक के राज्यों में अचानक सर्दी बढ़ गई है। अब मौसम विभाग ने 9 से 11 दिसम्बर तक शीतलहर चलने की सम्भवना जताई हैं। वही बीकानेर, जैसलमेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर जैसे जिलों के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने 11 शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है। इनमें बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ, झुंझुनूं, करौली, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर और गंगानगर जिले शामिल हैं।