आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में ठंड का असर कुछ तेज हो गया है। बात करें राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र की तो 13 दिसम्बर को यहां का तापमान माइनस में दर्ज किया गया। वही माउंट आबू में भी कड़ाके की ठंड देखने को मिली। आगामी दो दिन कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग जयपुर ने अलर्ट भी जारी कर दिया हैं। राजस्थान में 14 दिसंबर को प्रदेश के 6 जिलों अजमेर, करौली, कोटा, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। जयपुर शहर के न्यूनतम तापमान में मामूली बढोतरी हुई है।