आपणी हथाई न्यूज, 13 दिसम्बर से 5 जनवरी तक दिल्ली की डॉ. करणीसिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित 67 वी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर के विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के पच्चीस खिलाड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल , 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल व 50 मीटर फ्री पिस्टल में निशाने साथ देंगे साधेंगे। एकेडमी के डायेक्टर एण्ड कोच विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि महिला वर्ग में बीकानेर के होनहार निशानेबाज डेफ ओलंपिक मैडलिस्ट वैदिका शर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल , और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल , 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसके अलावा बालिका वर्ग में श्रेया चाण्डक , पिंकी विश्नोई , रीतिका चांवरिया , अंकिता विश्नोई , बसन्ती खीचड़ , प्रभा शर्मा , कोमल खिलेरी , सरिता जाट , रीतिका बिश्नोई , व दर्शना सुथार निशाना लगायेगी। पुरुष वर्ग में जूनियर व सीनियर वर्ग में अभिनंदन सोनी, हरिराम खेरिया , लक्ष्य मेघवाल , राजपाल जाट , अरविन्द गोदारा , विकास गाट , रविन्द्र गाट , दीपक रामावत , देवांशू पवार , मोहम्मद उवेश , कृष्णा सुथार , प्रवीण जाजड़ा अपना निशाना साधेंगे ।
एकेडमी के डायेक्टर विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए सभी निशानेबाज 4 महीने से लगातार कड़ी मेहनत व योग अभ्यास मैडिटेशन कर रहे है। सभी निशानेबाज रोज एकेडमी में प्यारेलाल बाटड़ व नवेदित बाटड़ के सानिध्य में बीकानेर में पहली बार स्विजरलैंड निर्मित आधुनिक तकनीक वाले इलेक्ट्रॉनिक टारगेट पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी निशानेबाज 13 दिसम्बर से 5 जनवरी तक 67 वी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे