आपणी हथाई न्यूज ,पूर्व इंडिया टीम के कोच दिवंगत प्रवीण व्यास (कोच साहब) की स्मृति में द्वितीय जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन रंगाज फिजिकल इंस्टीट्यूट में हुआ । जिसमें 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में केशव बिस्सा ने 325 किलोग्राम वजन उठाकर स्ट्रांग मेन व स्वाति पंवार ने 152 किलोग्राम उठाकर स्ट्रांग वूमेन का खिताब जीता।
इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता डायरेक्टर राम-विनोदजी शर्मा और आयोजन सचिव भुवनेश व्यास ने किया। निर्वाचक की भूमिका में शकील अहमद, नवरतन रंगा, कपिल सिंह, मोहित शर्मा, बाल किशन, करण रहे व बलराम सुथार का रहे।