आपणी हथाई न्यूज, ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन अब तक हुए मैच में भारतीय टीम वापसी करती नजर आई है। कल जहां बुमराह और आकाशदीप की पारी से भारतीय टीम ने फॉलोऑन बचा लिया वही आज भारतीय टीम सुबह 260 रन पर ऑल आउट हो गई।
बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत आज ठीक नही रही और जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का शिकार कर लिया वही आकाशदीप ने मेक्सविनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ ,लाबुशेन और कमिन्स भी कुछ खास कमाल नही कर पाए और पैवेलियन की राह लौट गए। दूसरी पारी की गेंदबाजी में बुमराह को 3 और आकाशदीप-सिराज को 2-2 विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दूसरी पारी मात्र 89 रनों पर घोषित करते हुए भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन बना लिए है फिलहाल क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल मौजूद है।