आपणी हथाई न्यूज,25 वी राष्ट्रीय स्तर रोप स्कीपिग खेल प्रतियोगिता चंडीगढ़ (पंचकूला ) में आयोजित होगी, इस प्रतियोगीता के लिए राजस्थान की टीम रवाना हुई। इस प्रतियोगीता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर पुरुष और महिला वर्ग में हिस्सा लगे।
राजस्थान के अध्यक्ष प्रवीण मैढ ने खिलाड़ियो को ट्रैक शूट वितरित किया, और शुभकामनाएं और बधाई दी और कहा की राजस्थान में जो खिलाड़ी पदक लाएगा उससे इनामी राशि देकर सम्मान किया जायेगा ।
उन्होने कहा कि इस बार हर्ष का विषय है कि राजस्थान से 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम चयन हुआ हैं जिसमे जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर के खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन के साथ पदक लायेगे ।साथ ही उन्होने कहा कि राजस्थान से खिलाड़ी वर्ग में मोहित पुरोहित, मुकेश गोदरा, संगीता गोदारा, दरश्थ, आरव, हर्षित, अध्यन्न राज सिंह, दिव्यांषू,नितिन होंगे । प्रशिक्षक के साथ साथ राजस्थान से एकमात्र कृष्ण चन्द पुरोहित निर्णायक भी होंगे , और मनेजर के लिए कैलाश विश्नोई और दीपक तिवारी होगे। यह प्रतियोगीता 12 से 15 दिसंबर तक होगी ।इस अवसर पर अजित सिंह , राजेश जी रंगा, हरि नारायण आचार्य, अनुराधा जी, सुनीता तिवारी, घनश्याम जी स्वामी, आदी उपस्थित थे।