आपणी हथाई न्यूज, शनिवार को रंगाज फिजिकल में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम से जुड़े बालकिशन पुरोहित ने बताया की शनिवार 28 दिसम्बर को दिवंगत प्रवीण व्यास कोच साहब की याद में शहर की विख्यात यूनिवर्सल जिम संस्था द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में किसी भी प्रतियोगी से कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा हैं । प्रतियोगिता की श्रेणी महिला और पुरुष सीनियर वर्ग रखी गई है। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगी वही बॉडी वेट के लिए खिलाड़ियों को सुबह 8 से 9 बजे तक का समय दिया गया है।प्रतियोगिता एनआईएस कोच राम विनोद शर्मा और एनआईएस कोच भुवनेश व्यास के निर्देशन में करवाई जा रही है।