आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में सर्दी का असर अब धीरे धीरे बढ़ने को है । लोग ठंड से बचने की जुगत लगा रहे है। इस बीच राजस्थान के कई जिलों में तापमान माइनस तक चला भी गया है। बात करे आगामी दिनों की तो अगले आने वाले 4 दिन यानि कि 20 दिसम्बर तक कोल्ड वेव चलने की जानकारी सामने आई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। वहीं न्यूनतम व अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसके अलावा राज्य में शीत लहर/अति शीत लहर की स्थिति आगामी 5-6 दिन जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के अलवर, झुझुन्, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।