आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश में आने वाले दिनों में सर्दी का असर और तेज होगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज रात से कल दिनभर उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के कई कई हिस्सों में बारिश हो सकती है मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग, जयपुर संभाग, भरतपुर संभाग एवं शेखावाटी क्षेत्र में आज रात से खासकर कल सुबह से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा।
मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह 26 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा इस दौरान उदयपुर संभाग, कोटा संभाग, अजमेर संभाग, जयपुर संभाग एवं भरतपुर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र एवं बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है।