आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ रहा है। बीते काफी दिनों से दिन और रात में सर्दी का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है वही बाकी समय मौसम लगभग सामान्य रहता है। आगामी दिनों में पारा 2 से 4 डिग्री नीचे जा सकता है जिसके चलते मौसम में ठंडक बढ़ सकती है। अनुमान जताया जा रहा है कि दिसंबर के आगामी सप्ताह तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है इस साल के अंत में सर्दी का सितारा प्रदेश में बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटा में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान भीलवाड़ा में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश में न्यूनतम पारे में 2 से 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इनमें एनएच-11 पर सीकर-बीकानेर तथा एनएच-15 पर बाड़मेर-जैसलमेर, जैसलमेर -बीकानेर, बीकानेर- हनुमानगढ़ पर कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।