आपणी हथाई न्यूज, भारत का नाम एक बार फिर शतरंज की दुनियां स्वर्ण अक्षरों से लिखने का कारनामा मात्र 18 साल के डी गुकेश ने कर दिखाया है। डी गुकेश ने अपने काले मोहरों के साथ प्रतिद्वंद्वी को 14 वीं बाजी में हराकर वर्ल्ड चेम्पियनशिप अपने नाम की है। गुकेश ने पिछले साल के चीन के डिफेंडिंग चेम्पियन मास्टर डिंग लिरेन को हराया है। गुकेश ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही विश्वनाथ आनंद की बराबरी कर ली है। वही गुकेश अब भारत के सबसे युवा शतरंज चेम्पियन बन गए है।