आपणी हथाई न्यूज, इस वर्ष बॉलीवुड में अनेक सेलिब्रिटीज के नाती डेब्यू करेंगे। बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले स्टार किड्स बॉलीवुड से तो है ही,राजनीतिक परिवार के बच्चे भी बॉलीवुड में दस्तक देंगे।
देश के पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के दोहिते वीर पहाड़िया का बॉलीवुड डेब्यू अक्षय कुमार की फ़िल्म “स्काई फोर्स ” से होगा। शिवसेना प्रमुख रहें बाला साहेब ठाकरे के पौत्र ऐश्वर्य ठाकरे भी बॉलीवुड हीरो बनेंगे, ऐश्वर्य की फ़िल्म को अनुराग कश्यप बना रहें है। ऐश्वर्य, बाल ठाकरे के बड़े बेटे जयदेव -स्मिता ठाकरे के बेटे है। स्मिता ठाकरे ने अनेक बॉलीवुड फ़िल्में प्रोडयूस की है।
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया, अमिताभ बच्चन के दोहिते अगस्त्य नंदा के साथ फ़िल्म “इक्कीस ” में नजर आएंगी। सिमर, अक्षय की बहन अल्का की बेटी और अगस्त्य, अमिताभ की बेटी श्वेता के बेटे है।इक्कीस फ़िल्म को श्रीराम राघवन बना रहें है। अजय देवगन के भांजे अमन देवगन, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ फ़िल्म “आजाद ” में नजर आएंगे। अमन, अजय की बहन नीलम के बेटे है और राशा, रवीना और बड़े फ़िल्म वितरक अनिल थडानी की बेटी है। आजाद फ़िल्म को एकता कपूर के कजिन भाई अभिषेक कपूर बना रहें है।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फ़िल्म “सरजमीं ” से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे, इब्राहिम की फ़िल्म को अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे काईजोन ईरानी बना रहें है। अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, विक्रांत मेस्सी के साथ फ़िल्म “आँखों की गुस्ताखियां ” में नजर आएंगी। शनाया की बहन, बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर, आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ “लवयापा ” फ़िल्म से बॉलीवुड में दस्तक देगी। निर्देशक इंद्र कुमार के बेटे अमन कुमार भी इस साल फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे। शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान बतौर निर्देशक वेब सीरीज “स्टारडम ” से माया नगरी की दुनिया में शुरुआत करेंगे।
मनोज रतन व्यास