आपणी हथाई न्यूज, सोमवार की सुबह करीब 8 बजे राजस्थान से श्रीगंगानगर से बीकानेर के लिए रवाना हुई एक सरकारी बस कोहरे के चलते सामने से आ रही जीप को देख नही पाई जिसके चलते सड़क हादसा हो गया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से आज सुबह 7 बजे एक बस बीकानेर के लिए रवाना हुई थी। इस बीच पदमपुर रास्ते के बीच कोहरे के चलते बस ड्राइवर सामने से आ रही बोलेरो जीप देख नही पाया और दोनों की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बस के आगे का क्षतिग्रस्त हो गया वही बोलेरो गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हादसें में जीप में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही अन्य 2 घायलों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अब तक मरने वालों की शिनाख्त नही हो पाई है। वही बस की सवारियों को भी कोई चोट नही पहुँची है। बताया जा रहा है बस और जीप की टक्कर के बाद आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने चीख पुकार की आवाज सुन घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया।