आपणी हथाई न्यूज, सोमवार की सुबह बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सागर रोड़ इलाके में ििनतओ से भरा ट्रेलर सड़क से उतर कर घर में जा घुसा जिससे घर को काफी नुकसान पहुंचा। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार सागर की बनी छतरियों के पास रहने वाले बलवेश पुरोहित के घर में ये ट्रेलर जा घुसा और घर के आगे खुले स्थान पर खड़ी टैक्सी, टेंट का सामान और दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि घर के अंदर सो रहे परिवार को कोई नुकसान नही पहुँचा। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार करीब सवा चार बजे की है।ईंटों से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया और और केबिन का हिस्सा आगे बढ़ कर घर में जा घुसा निर्माणाधीन दुकान से टकराकर ट्रेलर वही रुक गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।