आपणी हथाई न्यूज, ATREE (अशोका ट्रस्ट फोर रिसर्च इन इकोलॉजी एण्ड इनवारमेन्ट) संस्था द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविघालय, राजकीय डूंगर कॉलेज एवं वन मण्डल वन्यजीव राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला का विषय “घास के मैदान तथा रेगिस्तान का पारिस्थितिकी तंत्र” है। उक्त कार्यशाला दिनांक 22 व 23 जनवरी 2025 को अकादमी भवन संख्या (2) महाराजा गगासिंह विश्वविधालय बीकानेर में आयोजित कि जा रही है। कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन राजकीय डुंगर कॉलेज के उप-प्राचार्य श्री सतीश जी गुप्ता, जीव विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह, डीसीफ वन्यजीव श्री संदीप जी छलाणी, ATREE प्रोजेक्ट मेनैजर डॉ करणी सिंह बीठू शुभम कलवाणी, खुशबु सिंगला एवं महाविधालय के विधार्थियों द्वारा प्राचार्य कक्ष राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर में किया गया है।