आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई इसको लेकर शहर के थानों में कार चालको के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार जयपुर रोड पर रेडियो स्टेशन के पास हुए एक सड़क हादसे में कैलाश चंद्र पुत्र गणेशाराम मेघवाल की सड़क हादसे के बाद पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मामला 20 जनवरी का है जिसमें युवक बाइक सही दिशा में चल रहा था इस दौरान तेज गति से आ रहे एक कर चालक ने लापरवाही से उसके बेटे कैलाश चंद्र को टक्कर मार दी। पुलिस ने ज्ञात कार्यालय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला 21 जनवरी का है जहां मृतक आईदानराम के पिता हरिराम नायक ने अपनी रिपोर्ट में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसमे बताया है कि 21 जनवरी को करनी औद्योगिक क्षेत्र में एक अज्ञात चालक में गफलत और लापरवाही से कर चलते हुए उसके बेटे को टक्कर मार देती है जिससे उसके गंभीर चोट लगी और उपचार के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई।