आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के नोखा क्षेत्र में अज्ञात वाहन से टवेरा गाड़ी की भिड़ंत होने से चालक की मृत्यु हो गई वहीं इस हाथ से में 8 महिलाएं घायल हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के लोग नव वर्ष पर सालासर दर्शन करने गए थे और वापस बीकानेर की तरफ आ रहे थे।
इस दौरान किसी अज्ञात गाड़ी से टक्कर होने के बाद उनकी टवेरा गाड़ी पेड़ से जा टकराई। मौके पर गाड़ी चालक रोड़ा गांव निवासी रामेश्वर कठातला को गंभीर अवस्था में पीबीएम के लिए रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई ।बवहीं इस हादसे में गंभीर घायल चार महिलाओं को पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया वही मामूली घायल हुई चार महिलाओं को नोखा अस्पताल में उपचार करवाया गया।।