आपणी हथाई न्यूज ,बीकानेर के प्रसिद्ध और प्राचीन नागणेची माता मंदिर,सुदर्शना नगर पवनपुरी परिसर में नागणेची माता की हुई महाआरती व भजन संध्या का आयोजन हुआ।जिसमे पंडित हरि प्रसाद सेवग ने जानकारी देते हुए बताया कि 501 दीपको से माता रानी की अखंड महाआरती की गई। वहीं आयोजन से जुड़े हेमंत सेवग और अविनाश सेवग ने बताया कि महा आरती से भजन संध्या का शुभारम्भ करते हुए विभिन्न कलाकारों द्वारा माता रानी के भजनो की प्रस्तुति दी गई! पंडित आशीष भोजक व पुष्पक सेवग ने माता जी का पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया और मंदिर प्रांगण को जगमग किया गया।
मनोज रतन व्यास