आपणी हथाई न्यूज,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्षों का चौक, बीकानेर में आज दिनांक 25.01.2025 को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि व भामाशाह एडवोकेट गोपाल लाल हर्ष थे। श्री हर्ष ने शाला को 5100/- रूपये नगद भेंट किए।विशिष्ट अतिथि विक्रम व्यास, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने भी शाला को 5100/-रूपये नगद भेंट किए। भीष्म महर्षि, प्रधानाचार्य, रा.बा.उ.मा.वि. जेलवेल, बीकानेर ने शाला को 1100/- रूपये नगद भेंट किए। राधाकिशन हर्ष ने शाला को 1000/- रूपये नगद व एक कूलर देने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश हर्ष, बीकानेर पश्चिम विधायक प्रतिनिधि व भामाशाह प्रेरक, नवनीत व्यास, संस्थापन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, माध्यमिक, बीकानेर, व एसडीएमसी सदस्य श्रीवल्लभ हर्ष थे।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाट्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर शाला के प्रधानाचार्य ने भामाशाह के रूप में एडवोकेट गोपाल लाल हर्ष, विक्रम व्यास, सुशील बोहरा अंग्रेजी व्याख्याता, गणेश नागल का सम्मान किया गया।
शाला के जिला स्तर पर शतरंज खेल में 14 वर्ष समूह, 17 वर्ष समूह और 19 वर्ष समूह में विजेता और उप-विजेता 15 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। बोर्ड परीक्षा – 2024 में बेस्ट रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मीनाक्षी टाक, व्याख्याता, अर्चना जोशी, अध्यापिका, संतोष मीना, अध्यापिका थे। कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच सजावट व कार्यक्रम प्रबंधन के प्रभारी मोनिका चड्डा, वरिष्ठ अध्यापिका, सुशीला बिश्नोई, वरिष्ठ अध्यापिका, संगीता शर्मा, अध्यापिका व विशाल हर्ष कनिष्ठ सहायक थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शिव कुमार व्यास, वरिष्ठ अध्यापक व हर्ष वर्द्धन हर्ष, शारीरिक शिक्षक ने किया।