आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में लगातार
झपटमार चेन स्नेचिंग और मोबाइल छिनने की घटनाओं को अंजाम देकर रफू चक्कर हो रहे हैं। इन सब घटनाओं के बीच नया
शहर थाना क्षेत्र में जस्सूसर गेट के बाहर झपटमार जब एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो रहे थे तभी जल्दबाजी में भागने के चक्कर और महिला की सूझबूझ के चलते झपटमार बीच सड़क पर गिर गए ।
जानकारी के अनुसार रजनी हॉस्पिटल के पास रहने वाली मंजू सारस्वत रांकावत भवन के पास से जा रही थी तभी उनके हाथ से मोबाइल छीनकर दो युवक भाग रहे थे लेकिन महिला की हिम्मत के आगे दोनों आरोपी हड़बड़ी में गिर पड़े, जिसके बाद महिला ने शोर मचाया जिसके चलते इलाके के लोगों ने आरोपियों को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।