आपणी हथाई न्यूज,बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्तदाताओं द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद गंभीर मरीजों को रक्तदान कर उनकी मदद करते हैं। ऐसे ही रक्तदाता संदीप पंचारिया ने एक मरीज की मदद की।रायसिहनगर निवासी 75 वर्षीयने BMT CANCER रोग से ग्रस्त मरीज को तत्काल ही एक युनिट प्लेटलेट्स (SDP) ब्लड की ज़रूरत थी। समिति के अध्यक्ष दीपक सारस्वत एवं उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह (गज्जू बन्ना) ने रक्तदाता संदीप पंचारिया को ज़रूरत का बताया तो संदीप पंचारीया रक्तदान के रूप में अपनी प्लेटलेट्स का रक्तदान किया।
समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने 28वी बार रक्तदान करने वाले संदीप के सेवा, समर्पण एवं जज़्बे के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्तदाताओं द्वारा प्रतिदिन रक्तदान और प्लेटलेट्स का रक्तदान किया जाता है,जिससे मरीज की जान बचाई जा सके।