आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को बीकानेर जस्सूसर गेट रामा भवन स्थित श्रीकेशव स्टोर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान केशव स्टोर के संचालक योगेश पुरोहित ने बताया कि शहर के बीचों बीच केशव स्टोर में आमजन के लिए किराणा, कॉस्मेटिक और बेकरी आईटम की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी। गुरुवार को स्टोर का उद्घाटन शहर के उद्योगपति कन्हैयालाल कल्ला ने फीता काटकर किया। इस दौरान गिरीराज पुरोहित , केशव पुरोहित , राघव पुरोहित उपस्थित रहें।