आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के खाजूवाला बस स्टैंड पर व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के रोड़वेज बस स्टैंड पर 1 जनवरी 2025 की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई बलकार सिंह ने रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने बताय कि उसका भाई तरसेम सिहं बस स्टैंड पर साफ सफाई कर अपना जीवनयापन करता था। प्रार्थी ने बताया कि 1 जनवरी की सुबह जब देखा तो अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। प्रार्थी के अनुसार रात के समय में अत्यधिक सर्दी लगने के कारण उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है। शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।