
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामलें में बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 जनवरी को पीड़ित श्याम सुंदर सोनी ने थाने में घर से सोने चांदी के गहने और नकदी 20 हजार रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
इस मामलें में पुलिस ने मामला दर्ज कर मामलें की छानबीन करते हुए रावल उर्फ सुरड़ा (24) पुत्र सुंदरलाल नायक निवासी गोगागेट और धीरज उर्फ लॉरेन्स (21) पुत्र सुनील नायक गोगागेट नायकों के मोहल्ला निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

