आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक दुकान से लाखों का माल चोरी होने का मामला सामने आया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास 23 जनवरी को दो अज्ञात व्यक्तियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित सहयम सुंदर सोनी ने बताया है कि दुकान उनके घर में ही बनी हुई है रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान का गेटऔर ताला तोड़कर दुकान में रखे 3 किलो चांदी के आभूषण,10 ग्राम सोने के आभूषण और 20 हजार नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।