आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक के गंभीर घायल होने की भी जानकारी मिली हैं।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार लोहारों की मस्जिद के पास रहने वाले युवक सलमान खान पर फायरिंग हुई जिससे युवक घायल हो गया। युवक को घायलावस्था में पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां युवक की हालत स्थिर है।
अब तक मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना आपसी गुटबाजी और रंजिश के चलते हुई हैं । बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए है। फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।