
आपणी हथाई न्यूज, बीते 23 जनवरी को बीकानेर कालू कागासर गांव निवासी पृथ्वीराज पुत्र रतनलाल जाट ने अपनी दी रिपोर्ट में पुलिस को बताया था कि चलती बस में उसके पास रखे बेग में से सोने चांदी के गहने किसी अज्ञात ने चुरा लिए है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामलें की छानबीन शुरू कर दी।
हेड कॉन्स्टेबल सुभाष चन्द्र कालेर ने कॉन्स्टेबल से वीरेंद्र कालेर से मिले शुरुआती इनपुट के आधार पर अज्ञात मुलजिम की शिनाख्त कर हरियाणा के नारनौंद पुलिस थाना जिला हिसार से नरेंद्र कुमार पुत्र प्रेमचंद सांसी को गिरफ्तार किया है। इस मामलें में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

