आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर पुलिस लगातार नशे की तस्करी रोकने और अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है । इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के मौके पर बीकानेर की नापासर पुलिस और डीएसटी टीम ने सयुंक्त कार्रवाई कर 242 अवैध देसी शराब की पेटियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस ने इस गोरखधंधे में काम में ली जा रही पिकअप और स्कॉर्पियो को भी जप्त किया है।
जबकि इस कार्रवाई में एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस की यह कार्रवाई भारतमाला रोड पर की गई। डीएसटी के कॉन्स्टेबल देवेन्द्र की सूचना के बाद भारतमाला रोड़ पर नापासर पुलिस ने मौके से अवैध शराब पकड़ी है। आपको बता दे कि हाल ही के दिनों में बीकानेर पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें पुलिस एक हजार अवैध शराब की पेटी और 250 पेटी की कार्यवाही को अंजाम दे चुकी है।