आपणी हथाई न्यूज, बुधवार की रात बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट अस्पताल के पीछे रहने वाले नरेंद्र पारीक के घर 7-8 लोगों ने हमला कर दिया इस हमले में उनकी गाड़ी को भी जला दिया और लाठी डंडों से घर का गेट भी तोड़ दिया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित नरेंद्र पारीक ने बताया कि मामूली पारिवारिक बात को लेकर उनका भांजा श्रीकांत जोशी पुत्र जयकिशन जोशी अपने पांच साथ साथियों के साथ बुधवार की रात लाठी डंडों के साथ उनके घर पर आया और उनकी घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल को आग लगा दी इतना ही नही उनके घर का गेट भी तोड़ दिया और उन्हें ललकारने भी लगा। परिवार के साथ मौजूद पारीक ने घटना से सहम कर दरवाज़ा बन्द कर लिया।
इस दौरान श्रीकांत जोशी व अन्य साथियों ने उसे जान से मारने और टांगे तोड़ने की भी धमकी दी। बरहाल सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही पारीक का परिवार इस वारदात के बाद पूरी तरीके से सहम गया है।